उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट खपत पर नहीं देना है कोई शुल्क

राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल के तहत अब घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट खपत पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

By Kumar Ashish | August 10, 2025 7:27 PM

मधेपुरा. राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल के तहत अब घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट खपत पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इस मह्त्वपूर्ण निर्णय की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी 69 जगहों पर संवाद कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कार्यक्रम स्थलों का विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार, वरीय प्रबंधक राजस्व दीपक कुमार, कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, राजीव रंजन द्वारा निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक कार्यवाही की गयी. अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी कार्यक्रम स्थल पर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी हैं. साथ ही डीएम के द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी संवाद स्थलों हेतु नोडल पदाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए सभी वरीय पदाधिकारियों को 12 अगस्त को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गयी हैं. यह कार्यक्रम ना केवल मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना व अन्य विद्युत विभाग से जुड़े हुए योजना की जानकारी देगा. बल्कि उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री से सीधे जुड़ने व अपनी बातों को रखने का मौका देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है