जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन में मनाया गया वार्षिकोत्सव

जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन में मनाया गया वार्षिकोत्सव

By Kumar Ashish | April 24, 2025 7:38 PM

मधेपुरा. पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन का वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी तरनजोत सिंह उपस्थित थे. कार्यकम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान गाया. प्राचार्य रवींद्र नाथ ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसमें पिछले शैक्षणिक सत्र में विद्यालय की विविध क्षेत्रों में उपलब्धियों की चर्चा की गयी. वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मास्टर अमर कुमार ने बांसुरी वादन मौलिक प्रतिभा के प्रदर्शन के केंद्र में रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है