मधेपुरा.
युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत मधेपुरा द्वारा रविवार को पीएम श्री विद्यालय सुखासन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा व साइकिल रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत खेलकूद प्रशिक्षक द्वारा योग अभ्यास से की गयी. इसके बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, मुखिया किशोर कुमार, विद्यालय के प्राचार्य आरएन ठाकुर व मेरा युवा भारत की उपनिदेशक हुस्न जहां उपस्थित रहीं. उपनिदेशक हुस्न जहां द्वारा सभी अतिथियों को शॉल, प्रतीक चिह्न व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 52 युवाओं को भी सम्मानित किया. मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं. इसके लिए गांव और शहर में बीएलओ पूरी सहायता करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये. मुखिया किशोर कुमार ने कहा कि एक वोट के माध्यम से हम अपने प्रतिनिधि और देश के नेतृत्व का चयन करते है. सही प्रतिनिधि के चयन से देश को आगे बढ़ाने वाली सरकार का गठन संभव है. मेरा युवा भारत की उपनिदेशक हुस्न जहां ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के लिए चुनाव एक पर्व के समान है, इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिये. देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है. युवा चाहें तो बदलाव की दिशा तय कर सकते हैं और विकास की नई क्रांति ला सकते है. इस अवसर पर उपनिदेशक हुस्न जहां व मुख्य अतिथि पूनम देवी व मुखिया किशोर कुमार द्वारा युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी. इसके उपरांत पदयात्रा का शुभारंभ किया. नवोदय विद्यालय से लगभग 3.5 किमी की पदयात्रा निकाली गई, इसमें ‘माई भारत, माई वोट’ के नारों से वातावरण गूंज उठा. पदयात्रा के साथ संडे ऑन साइकिल की तर्ज पर साइकिल रैली भी निकाली गयी. कार्यक्रम में सम्मानित युवाओं में ललित कुमार, निशु कुमार, राजीव कुमार, सुधांशु कुमार, शिवम कुमार, सोनी कुमारी, वर्षा कुमारी, राजमणि राय सहित अन्य शामिल थे। वहीं युवा क्लब अध्यक्ष सज्जन कुमार, चंदन कुमार, सौरभ कुमार, मेरा युवा भारत स्वयंसेवक नीतीश कुमार, गुंजन कुमारी, मुन्ना कुमार, रविंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा-युवतियां उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक हेमनाथ झा, सुधीर कुमार सिंह, कुमार प्रणव, सुरुचि कुमारी, प्रिया रानी, धनंजय कुमार, आशीष कुमार तिवारी, लाल यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन स्काउट प्रभारी जय नारायण पंडित ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
