मधेपुरा. बीएनएमयू में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रशासनिक परिसर अवस्थित दीक्षा स्थल पर होगा. यहां पूर्वाह्न 10:15 बजे कुलपति प्रो बीएस झा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन करेंगे. कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि मुख्य झंडोत्तोलन के अवसर पर सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, पदाधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि मुख्य झंडोत्तोलन के पहले कुलपति द्वारा आवासीय कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न दस बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके अलावा 11:40 बजे शैक्षणिक परिसर में डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
