मधेपुरा. मधेपुरा कालेज मधेपुरा परिसर अवस्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मधेपुरा कालेज की प्रधानाचार्या डॉ पूनम यादव मौजूद रही. जयंती समारोह का संचालन कल्याण छात्रावास के अध्यक्ष प्रो अभय कुमार कर रहे थे. समारोह में सभी अतिथि सहित प्रो ब्रजेश मंडल, प्रो रत्नाकर भारती, प्रो जयनारायण साहब, मधेपुरा इंटर कालेज की प्राचार्या प्रो लूसी कुमारी, छात्र नायक राजेश कुमार, सुरक्षा प्रहरी पंकज कुमार सहित कल्याण छात्रावास के सभी छात्र व छात्राओं ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये. इस अवसर डॉ अशोक कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को स्मरण करते कहा कि सादगी व सौम्यता के प्रतीक जननायक कर्पूरी ठाकुर जी आमजनों को सदैव याद आते रहेंगे. उन्होंने छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित आमजनों से भी जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
