रेलमंत्री से सांसद ने की मुलाकात, सीमांचल व कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों की समस्या पर हुई वार्ता

रेलमंत्री से सांसद ने की मुलाकात, सीमांचल व कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों की समस्या पर हुई वार्ता

By Kumar Ashish | August 13, 2025 6:52 PM

मधेपुरा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सीमांचल व कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों की समस्या से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को अवगत कराया. सांसद ने कहा कि पटना से सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया कोर्ट मार्ग पर संध्या चार बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. यद्यपि सहरसा से पटना के लिए रात्रिकालीन जनहित एक्सप्रेस उपलब्ध है, लेकिन पटना से वापसी के लिए रात में कोई ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों को मजबूरी में पटना में रात गुजारनी पड़ती है. रेलमंत्री से अनुरोध किया कि पटना से पूर्णिया कोर्ट (वाया सहरसा-मधेपुरा) के लिए रात 11 बजे एक रात्रिकालीन ट्रेन की शुरुआत की जाय. इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होगी, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी. साथ ही वाशिंग पिट और पूर्णिया से होकर वंदे भारत ट्रेन चलाने का भी आग्रह किया. रेलमंत्री से अनुरोध किया कि पटना से पूर्णिया कोर्ट (वाया सहरसा-मधेपुरा) के लिए रात 11 बजे एक रात्रिकालीन ट्रेन की शुरुआत की जाय. इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होगी, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी. साथ ही वाशिंग पिट और पूर्णिया से होकर वंदे भारत ट्रेन चलाने का भी आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है