रोजगार प्रशिक्षण के लिए सहमति पत्र पर किया हस्ताक्षर

रोजगार प्रशिक्षण के लिए सहमति पत्र पर किया हस्ताक्षर

By Kumar Ashish | August 1, 2025 7:01 PM

मधेपुरा.

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा व आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के बीच रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि इस समझौते से विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर मिलेगा. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो बीएस झा के निदेशानुसार महाविद्यालय के सभी वोकेशनल कोर्सों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है. इसके साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर बीसीए विभाग के असिस्टेंट प्रो कृष्ण कांत, कार्यालय सावन कुमार उर्फ रुपेश, आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के कार्यक्रम प्रमुख बिभूति, रजनी रंजन, अमन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है