अधिवक्ता परिषद की हुई बैठक, न्यायिक सुधार के विषय पर चर्चा
अधिवक्ता परिषद की हुई बैठक, न्यायिक सुधार के विषय पर चर्चा
ग्वालपाड़ा. उदाकिशुनगंज वकालत खाना परिसर में अधिवक्ता परिषद के वरीय पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें अधिवक्ता परिषद के वरीय अधिकारियों व सदस्यों ने अधिवक्ता परिषद पर रूप से चर्चा की. अधिवक्ताओं को बौद्धिक विकास के लिए मासिक बैठक, स्टडी शर्किल आदि की व्यवस्था की जाना चाहिये. अधिवक्ता परिषद के उद्देश्य पर चर्चा करते हुये कहा कि जेल में बंद निःसहाय, असहाय कैदी जिसे न्याय की आवश्यकता, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उसके लिए खड़ा होना चाहिये. एरिया सीलिंग एक्ट की चर्चा करते हुए कहा कि जिस एक्ट से जनहित को लाभ नहीं मिले वैसे एक्ट के विरोध के लिए आवाज उठाना भी अधिवक्ता परिषद के दायरे आता है. वक्ताओं ने कहा कि रामजन्म भूमि में भी अधिवक्ता परिषद की अहम भूमिका रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
