करेंट से राजमिस्त्री की हुई मौत
करेंट से राजमिस्त्री की हुई मौत
घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया वार्ड नंबर आठ निवासी जवाहर राम पिता-स्व महेंद्र राम की करेंट से शुक्रवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जवाहर राजमिस्त्री था. शुक्रवार को वह विश्वकर्मा चौक, झिटकिया के समीप पथराहा गांव वार्ड आठ निवासी सनोज कुमार यादव के घर में ढलाई का शटरिंग कार्य कर रहा था. इसी दौरान बिजली तार से सरिया का संपर्क हो गया, जिससे वह झुलस गया. लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घैलाढ़ ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार समेत पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं, घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
