स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगे से सजा बाजार

स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगे से सजा बाजार

By Kumar Ashish | August 12, 2025 6:31 PM

बजने लगे देशभक्ति गीत, गुनगुना रहे लोग भी, उमड़ रही देशप्रेम की भावना मधेपुरा. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर मधेपुरा का मुख्य बाजार तिरंगे रंग में रंग गया है. बाजार में दुकानदार राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा झंडा, बैंड, क्लिप, टी-शर्ट, टोपी, पट्टी सहित अन्य सामग्री बेचकर रौनक बढ़ा रहे हैं. सावन माह के समापन के साथ ही दुकानदार अब स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुट गए हैं. विद्यालयों व विभिन्न संस्थाओं की ओर से झंडे और झंडे के प्रतीक की बड़ी डिमांड की जा रही है. जन्माष्टमी की तैयारी भी शुरू स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद जन्माष्टमी का त्योहार है. इसके लिए बाजार में अलग-अलग मूल्य के राधा-कृष्ण की मूर्तियां भी उपलब्ध हैं. हालांकि महंगाई इस बार भी त्योहार की खरीदारी को प्रभावित कर रही है, लेकिन इसके बावजूद स्कूली बच्चे और युवा उत्साह के साथ राष्ट्रध्वज, टोपी और बैज खरीद रहे हैं. बाजारों में देशभक्ति गीत बजने लगे हैं. आने-जाने वाले लोग भी उन गीतों के सुर में सुर मिला रहे हैं. हर कोई देशप्रेम के आगोश में डूबा दिख रहा है. मुख्य समारोह की तैयारी तेज मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में पिछले कई दिनों से 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अधिकारियों द्वारा तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जहां भी कमी दिख रही है, वहां तत्काल दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली पुलिस परेड की रिहर्सल प्रतिदिन किया जा रहा है. परेड मैदान में राष्ट्रीय सलामी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना है. पुलिस बल और स्कूली बच्चों द्वारा परेड अभ्यास को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी और मुख्य कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए यातायात डीएसपी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. विशेष रूप से प्रभात फेरी के मार्ग पर बैरिकेडिंग व ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है