रघुनंदन प्रसाद मंडल डिग्री कॉलेज तुनियाही में मनाया गया पोषण पखवारा

रघुनंदन प्रसाद मंडल डिग्री कॉलेज तुनियाही में मनाया गया पोषण पखवारा

By Kumar Ashish | April 23, 2025 6:50 PM

मधेपुरा. रघुनंदन प्रसाद मंडल डिग्री कॉलेज तुनियाही में बुधवार को प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से पोषण पखवारा का आयोजन किया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अनिल कुमार ने किया. उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये पोषण के महत्व व इसके सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला. प्रख्यात शिक्षाविद डॉ बेचन यादव ने कहा “सही पोषण न केवल एक स्वस्थ शरीर की नींव है, बल्कि यह एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण भी करता है. उन्होंने आगे कहा “स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवाओं को जागरूक होना आवश्यक है, और यह जागरूकता पोषण से शुरू होती है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली. मौके पर अभिषेक कुमार, नीतू कुमारी, रुचि कुमारी, काजल कुमारी, नितीश कुमार, आदित्य, प्रिंस, आशीष कुमार, सोनी, नेहा, कल्याणी, शुशांत, लाखो, अंशु, रोशन, मुस्कान आदि उपस्थित थे. सभी ने संतुलित आहार अपनाने व अपने आस-पास के लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है