Bihar Crime : मधेपुरा में पुलिस ने अपराधियों की साजिश को किया नाकाम, हथियार के साथ चार गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी द्वारा टिकुलिया चौक पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया. इसके कुछ समय बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो युवक को पकड़ लिया तथा अन्य तीन युवक भागने में सफल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2022 9:10 PM

मधेपुरा के कुमारखंड व शंकरपुर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुमारखंड व शंकरपुर थाना से चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को कुमारखंड थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि टिकुलिया चौक की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं.

पुलिस ने खदेड़ कर दो युवक को पकड़ लिया

प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी द्वारा टिकुलिया चौक पर पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू किया गया. इसके कुछ समय बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे पांच व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे. पुलिस बल ने खदेड़ कर दो युवक को पकड़ लिया तथा अन्य तीन युवक भागने में सफल हो गये.

एक लोड कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में जिले के कुमारखंड प्रखंड के भतनी ओपी अंतर्गत सिकियाहा वार्ड नंबर 15 निवासी संजय यादव के पुत्र मनीष कुमार व जिले के कुमारखंड प्रखंड के बेलाड़ी ओपी अंतर्गत परिहारी वार्ड नंबर चार निवासी महादेव प्रसाद यादव के पुत्र श्रवण कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक लोड कट्टा एवं दो मोबाइल बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार श्रवण कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर श्रीनगर थाना एवं बेलारी ओपी में भी मामला दर्ज है.

Also Read: BCECEB : बिहार के MBBS सीटों पर नामांकन के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट, 5 नवंबर से होगा एडमिशन
माइक्रोफाइनेंस कर्मी के साथ लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शंकरपुर थाना अंतर्गत मौजमा पेट्रोल पंप के समीप 20 अक्तूबर को स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट की घटना हुई थी. इस संबंध में स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी रंजीत कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर तीन अपराधियों के विरुद्ध शंकरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान के क्रम में नामजद अभियुक्तों के घर पर तलाशी के क्रम में जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत रायभीड़ निवासी उमेश शर्मा के पुत्र आशुतोष कुमार को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. आशुतोष कुमार से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर मधैली में पीपल के पेड़ के पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. इसी क्रम में शंकरपुर बाजार से शंकरपुर थाना अंतर्गत दमगाढ़ा निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र तपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version