madhepura Assembly Election : बजती रही कंट्रोल रूम की घंटी

madhepura Assembly Election कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी सुबह से ही फोन पर दिखे व्यस्त

By ANIMESH KUMAR | November 7, 2025 12:48 AM

madhepura Assembly Election : मधेपुरा. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के दिन गुरुवार को मधेपुरा जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) पूरे दिन सक्रिय रहा. मतदान शुरू होते ही जिले के विभिन्न बूथों से लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान होता रहा. कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी सुबह से ही फोन पर व्यस्त दिखे. हर कुछ मिनट पर किसी न किसी प्रखंड से कॉल आता रहा. कहीं ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना, तो कहीं मतदान केंद्र तक पहुंचने में परेशानी की सूचना मिल रही थी. जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम में 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की थी. यहां से सभी विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीडीओ, सीओ और पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क बना रहा. अधिकारियों ने हर शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया और तकनीकी टीमों को मौके पर भेजा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. किसी भी बूथ से आने वाली सूचना पर तत्काल पहल की गयी. दिनभर कंट्रोल रूम की घंटी बजती रही, मौजूद कर्मियों ने भी जिम्मेदारी के साथ काम किया, ताकि लोकतंत्र का यह महापर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है