madhepura Assembly Election : युवा वोटरों ने मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में दिखाया उत्साह
madhepura Assembly Election पहली बार वोट डालने का दिखा जोश, विकास व रोजगार रहा मुद्दा
madhepura Assembly Election : मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में युवाओं ने मतदान के प्रति गजब का उत्साह दिखाया. पहली बार वोट देने पहुंचे युवा मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति गहरी समझ और जिम्मेदारी का भाव नजर आया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर युवाओं की भीड़ लगी रही. कई जगहों पर छात्र समूह में वोट डालने पहुंचे. मधेपुरा कॉलेज स्थित बूथ पर वोट डालने के बाद प्रथम मतदाता अंकित राज ने कहा, मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, हमारी जिम्मेदारी भी है. हम बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं. वहीं नदगामा गांव के रितेश कुमार ने कहा कि इस बार युवा जात-पात नहीं, रोजगार और विकास के आधार पर वोट दे रहे हैं. जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही. मतदान केंद्रों पर युवतियों की उपस्थिति भी भारी संख्या में रही. प्रशासन ने पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को गुलाब का फूल और धन्यवाद-पत्र देकर सम्मानित किया. इससे उनका उत्साह और बढ़ गया. दोपहर तक मतदान केंद्रों पर युवा मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं. सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार युवाओं का मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों से अधिक रहा है. मधेपुरा के जानकार मानते हैं कि युवाओं की यह भागीदारी चुनाव के नतीजों में अहम भूमिका निभायेगी. युवा वर्ग अब प्रदेश की दिशा और दशा तय करने में निर्णायक बनता जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मधेपुरा के युवाओं ने जोश और जिम्मेदारी दोनों का परिचय देते हुए हमारा वोट, हमारा भविष्य का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
