गम्हरिया थाना परिसर में ज़मीन के नीचे मिली शराब की बोतलें
पुलिस तंत्र की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
गम्हरिया गम्हरिया थाना परिसर से ज़मीन के नीचे शराब की बोतलें मिलने से क्षेत्र में चर्चा माहौल है. जानकारी हो कि थाना परिसर में महिला बैरक निर्माण के लिए चल रहे जेसीबी खुदाई कार्य के दौरान बड़ी संख्या में शराब की भरी हुई बोतलें जमीन से निकलने लगी. हैरानी की बात यह रही कि ये बोतलें खाली नहीं, बल्कि पूरी तरह से भरी हुई और सीलबंद थी. इस घटना ने न सिर्फ शराब बंदी नीति की पोल खोल दी है, बल्कि अब पुलिस तंत्र की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गये हैं. आखिर यह कैसे संभव है कि थाना परिसर में ही जमीन के नीचे शराब की इतनी बड़ी खेप दबायी गयी और वह भी बिना किसी की जानकारी के. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह शराब किसी तस्कर द्वारा छुपाई गयी होती, तो वह थाना परिसर को कभी नहीं चुनता. इससे यह संदेह और गहराता है कि कहीं पुलिसकर्मी खुद इस धंधे में शामिल तो नहीं हैं. यह घटना शराबबंदी की वास्तविकता और उसकी जमीनी हकीकत को लेकर गहरी चिंता पैदा करती है. घटना के बाद अब तक न तो कोई अधिकारी इस पर सार्वजनिक बयान देने को तैयार है और न ही किसी प्रकार की जांच की औपचारिक घोषणा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
