मुरलीगंज में लायंस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप

लायंस क्लब मुरलीगंज की ओर से रविवार को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत गोल बाजार स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया.

By Kumar Ashish | August 25, 2025 12:01 AM

मुरलीगंज.

लायंस क्लब मुरलीगंज की ओर से रविवार को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत गोल बाजार स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. संस्थापक अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन डॉ अनंत कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में करीब 100 लोगों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर जांच की गयी. कार्यक्रम के दौरान डॉ अनंत कुमार को जोन चेयरपर्सन बनने पर सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी. शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रणय कुमार साहा, सचिव डॉ रोहित भगत, किशोर कुमार चौधरी, आलोक सराफ, मिथिलेश कुमार, अनिल भूत, अनित साहा, संजीव कुमार एवं राहुल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह अभियान लायंस क्लब की सामाजिक जिम्मेदारी एवं स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है