कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न ” विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न " विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By Kumar Ashish | May 16, 2025 6:33 PM

मधेपुरा. टीपी कॉलेज जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से “कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न ” विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ कैलाश प्रसाद यादव, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर, डॉ उपेंद्र कुमार, बीएड विभाग के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान की रक्षा करना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है. कॉलेज स्तर पर छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है, ताकि वे हर प्रकार के शोषण का डटकर सामना कर सकें. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में कानूनी जागरूकता का विकास होता है. पैनल अधिवक्ता विजय कुमार ने छात्रों को यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार, आपत्तिजनक टिप्पणी या शारीरिक छेड़छाड़ कानूनन अपराध है. महिलाओं को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और कानूनी सहायता लेनी चाहिये. विधिक सेवा प्राधिकार निःशुल्क सहायता उपलब्ध कराता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है