लालू तेजस्वी बाढ़ राहत जनसेवा सामग्री का हुआ वितरण

प्रखंड की खापुर पंचायत के दुकाठिया बाढ़ राहत केंद्र पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने हजारों बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की

By Kumar Ashish | August 25, 2025 12:05 AM

आलमनगर. प्रखंड की खापुर पंचायत के दुकाठिया बाढ़ राहत केंद्र पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने हजारों बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें लालू-तेजस्वी बाढ़ राहत सामग्री के रूप में सूखा राशन पैकेट वितरित किया. इस अवसर पर इंजीनियर निषाद ने बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्याओं को सुना व तत्काल समाधान के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लगातार अपील करने की बात कही. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आलमनगर विधानसभा को तुरंत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया, तो जन आंदोलन की तैयारी की जायेगी और राजद इसके लिए पूरी तरह तैयार है. इंजीनियर निषाद ने आगे कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के लंबे आयु की कामनाएं करते है एवं तेजस्वी यादव की दूरदर्शी सोच को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर, हमारी टीम आनंद रेखा वेलफेयर सोसाइटी एजुकेशन ट्रस्ट के माध्यम से पूरे आलमनगर विधानसभा में हर गली-मोहल्ले तक बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी है. उन्होंने सरकार से आलमनगर विधानसभा क्षेत्र को तत्काल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, सभी प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज प्रदान करने, क्षतिग्रस्त फसलों के लिए किसानों को मुआवजा एवं ब्याज मुक्त ऋण देने, बाढ़ पीड़ितों के लिए स्थायी पुनर्वास योजना तैयार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है