दो माह से बच्चों को नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन

दो माह से बच्चों को नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन

By Kumar Ashish | August 21, 2025 7:30 PM

चौसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो महीने से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार ने जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा देकर छठी से 12वीं तक के कक्षाओं का संचालन का निर्णय लिया गया है. स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में छठी से आठवीं कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के अलावा उन कक्षाओं के शिक्षकों व रसोईया का जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. विभागीय निर्देशानुसार बीते जुलाई माह से ही महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के बच्चे वहां स्थानांतरित होकर अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण लगभग दो माह से स्थानांतरित सैकडों बच्चे मध्याह्न भोजन के लिए तरस रहे हैं. विभागीय प्रक्रिया के नाम पर बच्चों का भोजन बंद है. जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि किसी भी स्थिति में भोजन बंद नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रज किशोर प्रसाद ने बताया कि विभाग के द्वारा सामान खरीदारी के लिए किसी भी प्रकार का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. इस कारण बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है. आवंटन प्राप्त होते ही मध्यान भोजन शुरू किया जायेगा. वहीं एमडीएम प्रभारी त्रिपुरारी रजक ने बताया कि विद्यालय का खाता नहीं खुल पाया था. इस माह के अंत तक संचालित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है