सेवा शिविर में भक्ति गानों पर थिरके कांवरिया
सावन मास की सोमवारी के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु रविवार की रात को ही भागलपुर के महादेवपुर घाट एवं अन्य जगहों से गंगा नदी से जल भर कर लाते हैं.
कावंरियों की सेवा व मनोरंजन की गई थी व्यवस्थाएं, रात से सुबह तक कांवरियों का होती रही आवाजाही उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में रविवार की रात जगह जगह कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया. कावंरियों की सेवा में रात भर युवा वर्ग के लोग लगें रहे. रविवार के रात से सोमवार की सुबह तक कांवरियों का आवाजाही लगा रहा. शिविर में कांवरियों की सेवा और मनोरंजन की व्यवस्थाएं की गई थी. जहां शिविर में भक्ति गानों पर कांवरिया थिरकते रहे हैं. वहीं शिविर के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहें. मालूम हो कि सावन मास की सोमवारी के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु रविवार की रात को ही भागलपुर के महादेवपुर घाट एवं अन्य जगहों से गंगा नदी से जल भर कर लाते हैं. रविवार के शाम से रात भर श्रद्धालुओं का सड़कों पर चलने का सिलसिला जारी रहता है. श्रद्धालु पैदल, चारपहिया व दो पहिया वाहन से गुजरते हैं. उत्तर बिहार खासकर कोसी, मिथिलांचल के लोग प्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान बाबा भोलेनाथ के मंदिर और अन्य जगहों के मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. सावन माह में कावंरिया भक्तो की सेवा के लिए कई संस्थाएं जुटी रही. अनुमंडल क्षेत्र में कावंरिया भक्तो के लिए विशेष व्यवस्था की गई. कावंरिया के ठहरने, आराम करने के लिए शिविर लगाए गए है. शिविर में दर्जनो स्वयंसेवी संस्था के सदस्य सेवा के लिए जुटे रहे. शिविर में इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है. भक्तो के लिए फ्रूट जूस, फल, नेंबू, गर्म पानी, भोजन के अलावे प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं की गई है. सेवा में कई कार्यकर्ता जुटे रहे. वहीं शिव दुर्गा मंदिर कमेटी पटेल चौक के कार्यकर्त्ताओ द्वारा भी कावंरिया भक्तो के लिए शिविर लगाया गया है. कमेटी के सदस्य अनिल मंडल, पुलकित मेहता, पप्पू गुप्ता बबलू यादव, राजन गुप्ता, अरूण दास, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, आलोक मंडल, अंकेश कुमार, रूपेश कुमार आदि द्वारा पूरे भक्तिभाव से कांवरियों की सेवा किया गया. दूसरी सोमवारी की शिविर की व्यवस्था वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद रीना देवी और वार्ड 22 के पार्षद विनोद यादव द्वारा किया गया था. शिविर भक्तो के सेवा के लिए सभी तरह के प्रबंध किए गए. सरयुग चौक, कालेज चौक स्थित विश्वकर्मा मंदिर, हरैली गांव के बजरंगबली मंदिर परिसर, लक्ष्मीपुर गांव में भी शिविर लगाया गया. यहा भी कावंरिया भक्तो के लिए प्रबंध किए गए है. सावन को लेकर क्षेत्र में चहल पहल बढ गयी है. शिव भक्तो में खासे उत्साह देखा जा रहा है. कावंरिया भक्त की आवाजाही शुरू हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह मेडिकल टीम गठित किया. जहां प्राथमिक उपचार के लिए शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से एसडीपीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दारोगा धनंजय गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
