धन्यवाद चौक पर चोरों ने पांच लाख के जेवरात सहित नगद की हुई चोरी
सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत धन्यवाद चौक पर अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी में लगभग पांच लाख के जेवरात सहित एक लाख बीस हजार रुपया नगद की चोरी हुई है. इस बाबत पीड़ित सिंहेश्वर नगर पंचायत वार्ड दो निवासी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी को पैर में चोट के वजह से दोनों पति पत्नी घर के पश्चिम वाले कमरे में सोने चले गए. सुबह जब उनकी पत्नी जागी तो वह पूरब वाले कमरे का ताला खोलकर अंदर जाने का प्रयास किया. लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो अपने पति को गेट नहीं खुलने की बात कही. जिस पर पति ने जब बाहर के तरफ से जाकर देखा तो पाया कि उसके पूरब वाले कमरे के खिड़की को तोड़ कर चोरी की गई है. और अंदर से कमरे को लगा दिया गया है. जिसके बाद जब दरवाजा खुलवाया गया तो पाया कि घर से एक लाख बीस हजार रुपया नगद, दो सोने की अंगूठी, दो कान बाली वजन लगभग तीन भरी व चांदी का दो पायल, चांदी का सिक्का 11 पिस, चांदी का बांसुरी वजन लगभग दो सौ ग्राम सहित लगभग पांच कीमती साड़ी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र ने एसआई कपिलदेव यादव, एसआई राजीव कुमार को स्थल पर भेज छानबीन करवाया. यह भी बताया कि आवेदन मिला है कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
