चोरों ने वार्ड एक में प्रोफेसर के घर से उड़ाये जेवरात व नकदी

चोरों ने वार्ड एक में प्रोफेसर के घर से उड़ाये जेवरात व नकदी

By Kumar Ashish | November 17, 2025 7:12 PM

मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक पथराहा में चोरों ने प्रो संतोष कुमार के घर से करीब 50 हजार रुपये के जेवरात, नकदी व दो मोबाइल चुरा लिया. पीड़िता निधि कुमारी ने बताया कि वह परिवार के साथ घर में सोई हुई थीं. सुबह करीब चार बजे किसी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. शोर सुनकर जब उन्होंने घर की तलाशी ली, तो पाया कि जेवरात, 50 हजार रुपये और दो मोबाइल चुरा लिया. इसके बाद पति को इसकी जानकारी दी. पति ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है