मेगा ऋण वितरण शिविर में जीविका दीदियों को 5.5 करोड़ रुपये का मिला ऋण
मेगा ऋण वितरण शिविर में जीविका दीदियों को 5.5 करोड़ रुपये का मिला ऋण
कुमारखंड.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जीविका दीदियों व स्वयं सहायता समूह के बीच शुक्रवार को सिकरहट्टी स्थित जीविका कार्यालय परिसर में मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी, वित्तीय समावेशन के नोडल पदाधिकारी नितेश कुमार, सीबीआई बेलारी के प्रबंधक आशीष झा, टिकुलिया के विभाष कुमार, इसरायण कला के कृष्ण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक श्रवण कुमार, समुदायिक समन्वयक मोनी कुमारी, राजेश कुमार, प्रीतम कुमार, सूरज संकुल संघ की अध्यक्ष कुंती देवी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना एवं उनके वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना था. इस दौरान जीविका दीदियों के बीच 5.5 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया.
सीबीआइ टिकुलिया के शाखा प्रबंधक विभाष कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान करना सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम भी है.उन्होंने जीविका दीदियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस ऋण का सही उपयोग कर अपने व्यवसायों का विस्तार करें और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें. मौके पर बेलारी एवं इसरायण कला शाखा के प्रबंधक ने भी विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
