मुरलीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज वार्ड 11 में हुए लूटकांड के पीड़ित होलसेल व्यापारी परिवार से बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक निरंजन मेहता ने मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद व सुरक्षा का भरोसा दिलाया. विधायक ने कहा कि व्यापारी और आम लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी समय जरूरत पड़ने पर सीधे उन्हें सूचना दें. इस दौरान जदयू नेता विकास झा व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव यादव ने मुरलीगंज थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूर्व में हुई लूट की घटना में प्राथमिकी दर्ज न होने की शिकायत रखी. इस पर विधायक ने थाना प्रभारी अजीत कुमार को विधि-व्यवस्था में सुधार लाने और व्यापारियों में व्याप्त असंतोष दूर करने के निर्देश दिये. मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि पुलिस के प्रति लोगों में नाराजगी है, जिसे गंभीरता से लिया गया है. सुधार नहीं होने की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव दिनेश मिश्रा, जदयू नेता सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
