जदयू बूथ कमेटी की बैठक आयोजित
बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती मिल सके
गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत औराही एकपराहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रुपेश कुमार सिंह के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं ने बूथ कमिटी के समीक्षा बैठक का आयोजन जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी मोहम्मद मोइनुद्दीन राईन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी निखिल मंडल व अन्य की उपस्थिति हुई. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नेता ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी मजबूती के लिए राज्य भर में ऐसी सशक्त और प्रभावशाली संगठन तैयार कर रही है. ताकि बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती मिल सके.इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष करम लाल मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजा मंडल ,समोली सिंह, कुलदीप यादव, प्रखंड प्रवक्ता सुधीर यादव ,शंभू सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
