बीएनएमयू की जयश्री को मिला यंग लाइब्रेरियन अवॉर्ड

बीएनएमयू की जयश्री को मिला यंग लाइब्रेरियन अवॉर्ड

By Kumar Ashish | August 14, 2025 6:39 PM

मधेपुरा. ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पटना में आयोजित राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस कार्यक्रम बीएनएमयू की शोधार्थी जयश्री को दो सम्मान मिला. जयश्री को एक साथ दो सम्मान यंग लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड और यंग लाइब्रेरी लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और कोशी स्नातक के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने सम्मान दिया. कार्यक्रम में लाइब्रेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने पुस्तक का विमोचन किया गया. जयश्री ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एनके झा, बीडी कॉलेज की प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत, डॉ विपिन सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है