रैयतों के घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी वितरण शुरू
रैयतों के घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी वितरण शुरू
उदाकिशुनगंज . रैयती जमीन के दस्तावेज में गड़बड़ी दुरुस्त करने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर राजस्व महाभियान शुरू हो गया है. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में घर-घर जाकर रैयतों को जमाबंदी की प्रति सौंपने का काम शुरू कर दिया गया है. अंचलाधिकारी हरिनाथ राम खुद रैयतों के घर जाकर जमाबंदी की प्रति सौंपी और उन्हें अभियान के बारे में जागरूक किया. यह अभियान लोगों को उनकी भूमि संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. भूमि-संबंधी समस्याओं का होगा समाधान सीओ ने बताया कि महा अभियान कई तरह की भूमि-संबंधी समस्याओं का समाधान करेगा. इसमें ऑनलाइन रिकॉर्ड में नाम, खाता, खेसरा, रकबा (क्षेत्रफल) या लगान (टैक्स) जैसी किसी भी गलती को ठीक किया जायेगा. यदि किसी भू-स्वामी की मृत्यु हो गयी है तो, उनके वारिसों के नाम वंशावली के आधार पर जमाबंदी की जायेगी. इसके अलावा बंटवारा नामांतरण के तहत संयुक्त जमाबंदी के मामलों में आपसी सहमति या रजिस्टर्ड बंटवारे के आधार पर अलग-अलग जमाबंदी की जायेगी. साथ ही जिन जमाबंदियों को अभी तक ऑनलाइन नहीं किया गया है, उन्हें भी इस चरण में डिजिटल रूप दिया जायेगा. 20 सितंबर तक चलेगा अभियान सीओ ने बताया कि द्वितीय चरण का अभियान 20 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान जमीनी स्तर पर काम किया जायेगा, जिसमें सभी अंचलों के राजस्व ग्रामों में अधिकारियों द्वारा त्रुटियों को ठीक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
