मधेपुरा में आइओसीएल का पहला कमर्शियल पीएनजी कनेक्शन शुरू
मधेपुरा में आइओसीएल का पहला कमर्शियल पीएनजी कनेक्शन शुरू
मधेपुर. जिले ने ऊर्जा क्षेत्र में सोमवार को एक नई उपलब्धि हासिल की. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जिले में पहली बार वाणिज्यिक पाइप्ड गैस (पीएनजी) कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए शहर के जायका रेस्टोरेंट में इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया. यह कदम जिले को स्वच्छ, सुरक्षित और सतत ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस अवसर पर इडी प्रमोद कुमार मिश्रा एवं इडी एंड आरएच भानु कुमार की उपस्थिति में कनेक्शन का शुभारंभ किया गया. अधिकारियों ने इसे ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस कनेक्शन से न सिर्फ वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को अधिक सुरक्षित और निरंतर गैस आपूर्ति मिलेगी, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि पीएनजी का प्रयोग मधेपुरा जैसे उभरते शहरों को स्वच्छ ऊर्जा के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगा. आइओसीएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी वर्तमान में मधेपुरा में छह सीएनजी स्टेशन संचालित कर रही है और अब तक 600 से अधिक घरेलू पीएनजी कनेक्शन प्रदान कर चुकी है. पीएनजी के मुख्य लाभ यह एलपीजी के मुकाबले अधिक ऊर्जा दक्ष है, जिससे भोजन जल्दी पकता है. पाइपलाइन से निरंतर गैस आपूर्ति, सिलेंडर खत्म होने जैसी समस्या नहीं है. यह अधिक सुरक्षित है, क्योंकि गैस का दबाव कम होता है और रिसाव की निगरानी स्वतः होती है. पर्यावरण के लिए बेहतर है, क्योंकि इसका उत्सर्जन बेहद कम होता है. बिलिंग पारदर्शी और वास्तविक खपत के आधार पर होती है. सीएनजी के फायदे पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ता ईंधन है. वाहनों में प्रदूषण बेहद कम, पर्यावरण मित्र ऊर्जा. इंजन की उम्र बढ़ाता है, क्योंकि इसमें कार्बन कम जमा होता है. विस्फोट की संभावना कम है, इसलिए अधिक सुरक्षित है. लंबी दूरी की यात्रा में किफायती और रखरखाव खर्च भी कम होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
