मेडिकल कॉलेज में स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग पर इंटर्न डॉक्टर गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

मेडिकल कॉलेज में स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग पर इंटर्न डॉक्टर गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

By Kumar Ashish | August 26, 2025 6:47 PM

सिंहेश्वर.

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इंटर्न डॉक्टरों ने मंगलवार से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इंटर्न डॉक्टर ओपीडी पुर्जा काउंटर को बंद कर एच दो भवन के बरामदे में धरना पर बैठ गये. इस दौरान डॉक्टरों ने हाथों में तख्तियां लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जतायी. इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें वर्तमान में 20 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलता है. जिसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये किया जाना चाहिए. कहा कि 12 से 16 घंटे तक ड्यूटी करने के बावजूद मौजूदा स्टाइपेंड कम है. 20 हजार रुपये प्रतिमाह की राशि प्रतिदिन करीब 650 रुपये के बराबर है. जो एक दिहाड़ी मजदूर की आय से भी कम है. डॉक्टरों ने कहा कि महंगाई के इस दौर में यह राशि पर्याप्त नहीं है, जबकि वे दिन- रात मरीजों की सेवा करते हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य संकल्प के अनुसार एमबीबीएस के बाद इंटर्न डॉक्टरों और पीजी स्टूडेंट्स दोनों का स्टाइपेंड हर तीन साल पर बढ़ाया जाना था. इसे 2017 में लागू भी किया गया, लेकिन 2021 में केवल पीजी स्टूडेंट्स का स्टाइपेंड बढ़ाया गया और इंटर्न डॉक्टरों की अनदेखी कर दी गयी. जेएनकेटी के इंटर्न डॉ जीतू कुमार ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान में 116 इंटर्न कार्यरत हैं. जिनके भरोसे ही मेडिकल कॉलेज का ओपीडी चलता है. इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. हड़ताल के कारण ओपीडी पुर्जा काउंटर बंद रहा, जिससे मरीजों को परेशानी हुई. इमरजेंसी पुर्जा काउंटर पर भीड़ उमड़ गयी. धरना में शामिल डॉक्टरों में डॉ जीतू कुमार, डॉ कुंदन कुमार गुप्ता, डॉ जमन मुशर्रफ, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ राहुल कुमार, डॉ सत्यपाल, डॉ पुष्कर, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ सौरभ, डॉ प्रियांशु, डॉ अब्दुल कादिर, डॉ विशाल कुमार साहू, डॉ विशाल भारती, डॉ सबाना, डॉ कुसुम, डॉ ज्योत्सना, डॉ पुष्पांकर, डॉ शशि रोहित, डॉ अक्षय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है