बोले कुलपति, वर्ष 2047 तक भारत को बनाना है विकसित राष्ट्र

बोले कुलपति, वर्ष 2047 तक भारत को बनाना है विकसित राष्ट्र

By Kumar Ashish | August 16, 2025 7:02 PM

मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है. वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए समाज के सभी वर्गों को साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि हमें भारतीयता पर गर्व है. भारतीय वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को नैक से एक्रीडिएशन दिलाने की दिशा में प्रयास जारी है. इसके लिए शिक्षकों व छात्रों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि विवि की सभी समस्याओं से वे अवगत हैं. कुछ समस्याएं जटिल हैं. समाधान में समय लगेगा. इस दिशा में काम हो रहा है. गेस्ट फैकल्टी की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी. कार्यक्रम में बीएनएमयू के कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है