संबंद्धन प्राप्त कॉलेज की महत्वपूर्ण बैठक, कई समस्याओं पर होगा विचार, सचिव एवं प्राचार्य लेंगे भाग
छात्र-छात्राओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षण शुल्क आने पर उनके द्वारा जमा की गयी राशि खाते में संधारित कर दी जायेगी.
मधपुरा. बिहार प्रदेश डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य महासंघ के आह्वान पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इकाई की बैठक विमेंस कॉलेज मधेपुरा के सभागार में 23 जुलाई आयाजित की जायेगी. इसमें बिहार प्रदेश डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य महासंघ के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार एवं प्रधान महासचिव डॉ माधवेंद्र झा बैठक में शिरकत करेंगे. बैठक के कई महत्वपूर्ण एजेंडा हैं, लेकिन मूल रूप से महिलाओं के शिक्षण शुल्क से संबंधित है. शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया कि शिक्षण शुल्क की क्षतिपूर्ति बिहार सरकार करेगी. इसका अनुपालन सभी विद्यालयों द्वारा की गई, लेकिन क्षतिपूर्ति दावा शपथ पत्र के साथ की गयी, लेकिन विश्वविद्यालय उसपर कोई दबाव शिक्षा विभाग पर भुगतान हेतु नहीं दिया है. छात्र-छात्राओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षण शुल्क आने पर उनके द्वारा जमा की गयी राशि खाते में संधारित कर दी जायेगी. कुछ मनचले इसमें रोड़ा बनकर खामखा नीति और नियत को खराब कर रहे हैं. महासंघ ने कुलपति से आग्रह करते हुये कहा वर्षांत क्षति पूर्ति का एकमुश्त भुगतान विश्वविद्यालय से किया जाय. इसके अलावे संबंधन हेतु पोर्टल खोलने, निरीक्षण प्रक्रिया जारी रखने, कई नवीन एवं पुराने महाविद्यालय का महासंघ से पंजीयन नहीं हुआ है जिसे स्पॉट पंजीयन पंजीयन शुल्क पांच हजार जमा करना शामिल है. महासचिव डॉ माधवेंद्र झा ने बताया कि महाविद्यालयों की स्थिति जर्जर है, क्योंकि 80 प्रतिशत छात्राएं संबद्ध महाविद्यालय में पढ़ते हैं. शिक्षण शुल्क की बाध्यता अभिभूत महाविद्यालय के लिए सरकार घोषित की है. विश्वविद्यालय की दमनकारी नीति पर कुलपति से सकारात्मक वार्ता किया जायेगा. वहीं संबंधन विस्तार एवं नव संबंधन की प्रक्रिया समय पूर्व हो इस पर सकारात्मक वार्ता की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
