बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने उच्च विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने उच्च विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | July 12, 2025 6:58 PM

मधेपुरा. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास ने जिले के विभिन्न उच्च विद्यालय, आंगनवाड़ी व कार्यालयों का निरीक्षण किया. इसमें प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24, जगजीवन पथ वार्ड नंबर 13 का निरीक्षण किया. इसमें सदस्य के द्वारा विधि व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिया. उसके बाद जिला के केशव कन्या उच्च विद्यालय व शिवनंदन प्रसाद महाविद्यालय का निरीक्षण किया. आयोग के सदस्य को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट देकर स्वागत किया. अंत में जिला अतिथि गृह में विभागीय बैठक की गयी. इसमें बाल संरक्षण क्षेत्र से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुये. इस दौरान जिला अंतर्गत बाल तस्करी, बच्चों के आरके एक्स्ट्रा में काम करने, डांस ग्रुप में कार्यरत रहने बच्चों के शोषण आदि रोकथाम करने के लिए दिशा निर्देश दिया. मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डीपीओ रश्मि कुमारी, डीएसपी सदर, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, सदर अस्पताल से हेल्थ मैनेजर, किशोर न्याय बोर्ड, श्रम/ विभाग, शिक्षा विभाग के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है