राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं

बीएनएमयू के कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर ने प्रेस-मीडिया से जुड़े सभी लोगों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

By Kumar Ashish | November 16, 2025 6:55 PM

मधेपुरा. बीएनएमयू के कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर ने प्रेस-मीडिया से जुड़े सभी लोगों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि यह दिवस वर्ष 1966 से भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस की भूमिका को मान्यता प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि परिषद एक स्वतंत्र नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य करती रही है. यह पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने और प्रेस को बाहरी प्रभावों व खतरों से बचाने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 का विषय बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा पर केंद्रित है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है