कार्यकर्ता हर एक मतदाता के घर जाकर उनका नाम वोटर लिस्ट से जोड़वाएं: राजद

कार्यकर्ता हर एक मतदाता के घर जाकर उनका नाम वोटर लिस्ट से जोड़वाएं: राजद

By Kumar Ashish | July 19, 2025 6:36 PM

कुमारखंड.

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल, कुमारखंड में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को किया गया. राज्य से नियुक्त चार सदस्यीय दल में शामिल प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष जयकांत यादव के साथ साथ, प्रवेक्षक आलोक कुमार, विधान सभा प्रभारी ललन कुमार चौधरी के उपस्थिति व प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई.

शिविर में प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष व बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश से आये वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभागियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विभिन्न तकनीकी और लोकतांत्रिक पहलुओं पर जानकारी दी. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, धीरेंद्र यादव, प्रवेक्षक आलोक कुमार, विधानसभा प्रभारी ललन कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया.

उन्होंने अपील किया कि अगले नौ दिनों तक हर कार्यकर्ता एक एक मतदाता के घरों तक जाये एवं उनसे इस अभियान पर संवाद स्थापित कर उनके नाम को मतदाता सूची में प्राथमिकता के साथ बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर जुड़वाये. पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि वर्तमान नीतीश-मोदी गठबंधन की सरकार जानबूझकर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की साजिश रच रही है. मौके पर प्रो वेदप्रकाश, देवनंदन यादव, बिजेंद्र कुमार चौपाल, चंद्रभूषण महाराणा, मंटु कुमार, चंदन कुमार, छोटेलाल यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, मो मुर्तुजा, शैलेंद्र कुमार यादव, मो रब्बान, निर, मॉल यादव, जयराम यादव, शंभु यादव, चंदर यादव, राजीव कुमार रंजन, शशिशेखर यादव, मो कलीम, नौशेर आलम, अरबिंद यादव, ललन यादव, चंद्रकिशोर यादव, संतोष कुमार राम, मिथिलेश कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है