मुरलीगंज में 21वां गणेश महोत्सव प्रतिमा स्थापन के साथ शुरू
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के गोलबाजार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में बुधवार से पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ.
मुरलीगंज.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के गोलबाजार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में बुधवार से पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ. भव्य प्रतिमा स्थापना के साथ पूरे परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से आकर्षक है. 27 से 30 अगस्त तक मेले का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न प्रकार के झूले, मिठाई और खिलौनों की दुकानें बच्चों और परिवारों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हैं. छोटे- बड़े बच्चों के लिए मवेशी अस्पताल के खेल मैदान में कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं. समिति सदस्य मनीष विनायक और चंदन सोनी ने जानकारी दी कि 31 अगस्त को गणपति बप्पा का विसर्जन शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी. शोभायात्रा में शहर भ्रमण के दौरान कोलकाता की आकर्षक झांकी और ढोल-नगाड़ों की टीम विशेष आकर्षण होंगी. समिति ने बताया कि वर्ष 2004 से लगातार यह महोत्सव बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस वर्ष 21वां आयोजन है. शहरवासियों के सहयोग और उत्साह से यह आयोजन भव्य रूप में संपन्न हो रहा है. पूजा- अर्चना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
