मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज में मारपीट हो गयी. इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत महाराजगंज निवासी वीणा देवी ने गांव के ही बाबुल कुमार, नवल यादव सहित चार लोगों पर मारपीट करने व जेवरात छीनने का आरोप लगाते हुए अरार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. वीणा का आरोप है कि मंगलवार को पति का इलाज करवा कर से टोटो से आने के क्रम में सभी प्रतिपक्षी गाली- गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही मंगलसूत्र छीन लिया. वहीं दूसरे पक्ष की संगीता देवी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को शाम उसका लड़का सड़क किनारे खड़ा था. गांव की ही वीणा देवी एवं उसके पति ललन यादव टोटो से आ रहा था. जैसे ही टोटो बाबुल कुमार के समीप पहुंचा कि जानबूझ कर टोटो को बगल के कीचड़ से पार कर मेरे लड़का के कपड़ा पर कीचड़ उछाल दिया. कहने पर मारपीट की. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन कि जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
