बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज

बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज

By Kumar Ashish | November 12, 2025 6:42 PM

सिंहेश्वर. एनएच 106 पर सबैला गांव के पास बीते दिनों बाइक सवार ने एक वृद्ध महिला धक्का मार दिया था, जिससे महिला जख्मी हो गयी थी. जख्मी महिला की बहु रुपम कुमारी ने बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रुपम ने कहा कि सास बिमला देवी दवाई खरीद कर सड़क पार कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार ने सास धक्का मार दिया. जख्मी को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है. बाइक सवार सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा निवासी रमानंद कुमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है