खेती करने के दौरान किसान की रोटावेटर से कटा पैर, रेफर

खेत में काम कर रहे किसान की रोटावेटर से पैर कट गया.

By Kumar Ashish | November 16, 2025 7:10 PM

मधेपुरा. खेत में काम कर रहे किसान की रोटावेटर से पैर कट गया. जानकारी देते बताया गया कि सदर प्रखंड के शकरपुरा के निवासी मनोज सादा अपने खेत में काम कर रहे थे कि रोटावेटर से उनका बायां पैर कट गया. इस कारण वो बुरी तरह जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनोज कुमार के द्वारा उनकी प्राथमिक उपचार किया गया. वही स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं डाॅ मनोज ने बताया कि मरीज का पैर बुरी तरह कट गया है उन्हें स्किन लगवाना पड़ेगा. फिलहाल, प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है