छात्र-छात्राओं का एनसीसी में हुआ नामांकन

छात्र-छात्राओं का एनसीसी में हुआ नामांकन

By Kumar Ashish | August 18, 2025 7:44 PM

मधेपुरा. 17 बिहार बटालियन एनसीसी के मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के नामांकन में सबसे पहले छात्र-छात्राओं के बीच दौड़, पुशअप, मेडिकल एवं अन्य शारीरिक फिटनेस के साथ परीक्षा ली गयी. प्रधानाचार्य डॉ पैनम यादव ने कहा कि एनसीसी में प्रशिक्षण से छात्रों को नेतृत्व कौशल और अनुशासन सिखाता है. उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देता है और कुछ सरकारी नौकरियों में एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को अंकों में छूट दी जाती है. वहीं सिंडिकेट सदस्य एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी में छात्रों को आत्मविश्वास व आत्म-सम्मान विकसित करने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य एकता व अनुशासन है. चरित्र निर्माण के साथ ही उनमें देश के प्रति उच्च भावना का निर्माण करना ही एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है कि एनसीसी युवा नागरिकों में चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है. कुल 24 कैडेट्स का चयन किया. इसमें छात्र 20 एवं छात्रा 4 कैडेट्स का चयन किया. मौके पर 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के सूबेदार बलजीत सिंह, हवालदार कृष्णपाल, हवलदार भूपेंद्र सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है