बीएनएमयू में 22 मई तक होगा पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

स्नातकोत्तर विभागों द्वारा यूएमआईएस कार्यालय में कन्फॉर्मेशन लिस्ट जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई निर्धारित है.

By Kumar Ashish | May 18, 2025 6:44 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट)-2022 एवं पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट)-2023 की इंट्रेंस परीक्षा में क्वालीफाई व मौखिकी परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित छात्र-छात्राओं का बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा के आदेश पर कोर्स वर्क में नामांकन एवं वर्ग संचालन शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. -पीएचडी कोर्स वर्क में 22 मई तक होगा नामांकन- जारी अधिसूचना कहा गया है कि पीएचडी कोर्स वर्क-2022 एवं पीएचडी कोर्स वर्क-2023 में नामांकन 22 मई तक होगी. संबंधित स्नातकोत्तर विभागों द्वारा यूएमआईएस कार्यालय में कन्फॉर्मेशन लिस्ट जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई निर्धारित है. साथ ही अधिसूचना में बताया गया है कि पीएचडी कोर्स वर्क-2022 एवं पीएचडी कोर्स वर्क-2023 का वर्ग संचालन 25 मई से शुरू होगा. -छह महीने का होगा कोर्स वर्क वर्ग संचालन- बीएनएमयू में पीएचडी कोर्स वर्क-2022 एवं पीएचडी कोर्स वर्क-2023 में नामांकित छात्र-छात्राओं का छह महीने अर्थात 180 दिनों का रिसर्च मैथोडोलॉजी का वर्ग संचालन संबंधित स्नातकोत्तर विभाग में होगा. कोर्स वर्क में नामांकित छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति रहने पर कोर्स वर्क का परीक्षा प्रपत्र भरने से भी रोक दिया जायेगा. -कब हुई पैट-2022 एवं पैट-2023 की इंट्रेंस परीक्षा- बीएनएमयू प्रशासन द्वारा पैट-2022 एवं पैट-2023 का इंट्रेंस परीक्षा 28 जनवरी एवं 29 जनवरी को बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर स्थित परीक्षा भवन में लिया गया था. पहले दिन प्रथम पेपर एवं दूसरे दिन द्वितीय पेपर की परीक्षा ली गई थी. जिसके लगभग डेढ़ महीने के बाद होली की छुट्टी के बीच में ही यूएमआईएस के माध्यम से परिणाम जारी किया गया था. -समेकित रूप से पैट का चयन सूची जारी- बीएनएमयू में पीएचडी का सत्र नियमित करने के लिए एक साथ दो सत्र पैट-2022 एवं पैट-2023 को मर्ज कर पीएचडी एडमिशन टेस्ट ली गई थी. बीएनएमयू में काफी अरसे के बाद बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा के आदेश पर बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने समेकित रूप से पैट-2022 एवं पैट-2023 का चयन सूची जारी किया गया. -पैट-2022 में 60 छात्रों का चयन- पैट-2022 के कोमर्स में दो, फिजिक्स मेंआठ, केमिस्ट्री में सात, बॉटनी में चार, जूलॉजी में चार, मैथेमेटिक्स में आठ, होम साइंस में दो, रूरल इकनॉमिक्स में दो, हिंदी में 12, साइकोलॉजी में चार, मैथिली में चार, संस्कृत में दो एवं उर्दू में एक छात्र का चयन हुआ है. -पैट-2023 में 52 छात्रों का चयन- पैट-2023 के कॉमर्स में दो, फिजिक्स में छह, केमिस्ट्री में नौ, मैथेमेटिक्स में चार, जियोलॉजी में एक, हिंदी में 12, साइकोलॉजी में तीन, होम साइंस में दो, इकनॉमिक्स में तीन, रूरल इकनॉमिक्स में दो, मैथिली में चार, संस्कृत में तीन एवं फिलॉसफी में एक छात्र का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है