छात्र संगठनों ने कार्यपालक पदाधिकारी का फूंका पुतला

छात्र संगठनों ने कार्यपालक पदाधिकारी का फूंका पुतला

By Kumar Ashish | December 8, 2025 6:48 PM

मधेपुरा. छात्र संगठनों ने एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के मुख्य द्वार से सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान

कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला फूंका. छात्र नेताओं ने नगर परिषद के कर्मियों पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया. छात्र नेताओं ने कार्यपालक पदाधिकारी को बचाने का आरोप लगाते हुये नारेबाजी की. एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जब कुछ लोगों ने वेंडिंग जोन पर पूछा तो नगर परिषद के कर्मचारी कृष्णानंद कुमार ने कहा कि जिनको जमीन नहीं है वो दूसरे देश चला जाय “. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता के साथ सरकारी कर्मी का इस तरह का बरताव बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि उनके इस बयान से समाज में गलत संदेश गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जो नगर परिषद कर्मचारी बाजार में जनता के साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है, उनका अपने कार्यालय में कैसा व्यवहार होगा यह सोचने का विषय है.

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पांच दिन पूर्व ही प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले की जानकारी दी एवं कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद

भी कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मुलाकात कर जांच कर कार्रवाई की मांग करेंगे. जब तक नगर परिषद कर्मचारी कृष्णानंद कुमार पर कार्रवाई नहीं की जाती है आंदोलन जारी रहेगा. पुतला दहन में छात्र नेता शिवशंकर कुमार, आर के आनंद, एनएसयूआइ जिला महासचिव नवीन कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, शानू कुमार, उमेश कुमार, राजेश कुमार, गोलू कुमार, अमर कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है