नशाखोरी समाज के लिए घातक : संत रामपाल जी महाराज

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत रघुवरगंज स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को संत रामपाल जी महाराज के तत्वावधान में एकदिवसीय विशाल सत्संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

By Kumar Ashish | December 7, 2025 6:46 PM

संत ने लोगों से मोक्ष के मार्ग पर चलने का किया आह्वान उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत रघुवरगंज स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को संत रामपाल जी महाराज के तत्वावधान में एकदिवसीय विशाल सत्संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में मधेपुरा सहित आसपास के कई जिलों से एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया. सत्संग को संबोधित करते हुए संत रामपाल जी महाराज ने सभी प्रमुख धर्मग्रंथों के संदर्भ में मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि मानव जीवन केवल सांसारिक दायित्वों के निर्वहन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य लक्ष्य परमात्मा की भक्ति कर मोक्ष की ओर अग्रसर होना है. महाराज जी ने सरल शब्दों में बताया कि जब व्यक्ति सही आध्यात्मिक मार्ग पर चलता है, तो उसके जीवन में शांति, संतुलन और सकारात्मक परिवर्तन स्वतः आने लगते हैं. उन्होंने कहा कि शास्त्रानुसार की गयी भक्ति से मानसिक और शारीरिक समस्याओं में काफी हद तक सुधार संभव है और यह व्यक्ति को तनाव, भय और निराशा से मुक्ति दिलाती है. सामाजिक बुराइयों पर की गयी विशेष चर्चा सत्संग के दौरान सामाजिक बुराइयों पर भी विशेष चर्चा की गयी. संत रामपाल जी महाराज ने नशाखोरी को समाज के लिए घातक बताते हुए युवाओं से मार्मिक अपील की. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि पूरे परिवार की खुशियों को छीन लेता है. वही इस आध्यात्मिक वातावरण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन में भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी संख्या में सेवादारों ने सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दीं. कार्यक्रम में आयोजकों ने शांति, सद्भाव और समाज कल्याण का संदेश दिया. श्रद्धालुओं ने ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर मुख्य सेवादार छब्बू दास, बंशमणि दास, सुबोध सेवादार, विनोद दास, मुकेश दास, निरंजन दास, नरेश दास तोहिद दास सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है