एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक बनने पर डाॅ सुधांशु को किया सम्मानित

एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक बनने पर डाॅ सुधांशु को किया सम्मानित

By Kumar Ashish | May 17, 2025 6:17 PM

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में वरीय सहायक प्राध्यापक डाॅ सुधांशु शेखर के विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का कार्यक्रम समन्वयक बनने पर शिक्षा शास्त्र विभाग के अधिकारियों ने सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि डाॅ सुधांशु ने तीन जून 2017 को इस महाविद्यालय में योगदान दिया है. इसके बाद से ये लगातार महाविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन में योगदान दे रहे हैं. मौके पर विभागाध्यक्ष डाॅ जावेद अहमद, डाॅ विकास आनंद, डाॅ कुंदन कुमार सिंह, अमित कुमार, विनीत राज, अमित आनंद, कुंजन लाल पटेल, डाॅ मिथिलेश कुमार, डाॅ आसिफ अली, डाॅ गौरव कुमार, सुरेंद्र कुमार, मोहन, डाॅ अरविंद कुमार अकेला, विवेकानंद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है