मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का मंगलवार को जिला पदाधिकारी तरनोज सिंह ने जायजा लिया. डीएम ने उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच-छह के डोहटबारी मुहल्ले के मतदान केंद्र संख्या 298 व 299 अंतर्गत पहुंचे. इस दौरान मतदाताओं से बातचीत की. लोगों को चुनाव आयोग निर्देशों से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने लोगों से कहा कि इस कार्य को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम मन में नहीं रखें. यह कार्य लोगों के हित में बेहतर है. चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आमजनों के सहयोग से तय समय पर यह कार्य पूरा होगा. वहीं लोगों के संदेह को दूर करते हुए डीएम ने कहा कि कोई भी लोग वोटर बनने से नहीं चुकेंगे. जो लोग बाहर है वह एप और वेबसाइट के माध्यम से फाॅर्म अपलोड कर जुड़ेंगे. वहीं डीएम ने बीएलओ से काम करने के तरीके व काम की अधतन जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर उदाकिशुनगंज के एसडीएम पंकज घोष, बीडीओ गुलजारी पंडित, सीओ हरिनाथ राम, बीएलओ सोनू रजक, उपेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
