विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की बैठक

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की बैठक

By Kumar Ashish | July 17, 2025 7:29 PM

मधेपुरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिवों के साथ बैठक की. ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग बिहार पटना के पत्रांक- 2164, 24 जुलाई 2025 से प्राप्त निर्देश के आलोक में 25 से 26 जुलाई तक विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के निमित्त जिला अंतर्गत 1432119 मतदाताओं का सत्यापन घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है. इसमें बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर निर्वाचक का सत्यापन किया जा रहा है तथा प्राप्त गणना प्रपत्र प्रारूप को डॉक्यूमेंट के साथ बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है. गुरुवार को विधानसभा वार यथा- 70-आलमनगर में 381489, 71-बिहारीगंज में 341362, 72-सिंहेश्वर में 338448 व मधेपुरा में 357500 गणना प्रपत्र वितरण किया गया है व गणना प्रपत्र का संग्रहण विधानसभा वार 70-आलमनगर में 330241, 71- बिहारीगंज में 297212, 72- सिंहेश्वर में 298 501 व मधेपुरा में 321817 किया गया है. वहीं गणना प्रपत्र का अपलोडिंग विधानसभा वार यथा -70-आलमनगर में 308541, 71- बिहारीगंज में 284799, 72- सिंहेश्वर में 296953 व मधेपुरा में 317 077 किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है