सामान्य बोर्ड की बैठक में विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा
सामान्य बोर्ड की बैठक में विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा
आलमनगर.
आलमनगर नगर पंचायत में सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद गुड़िया देवी ने की. बैठक के कार्यपालक पदाधिकारी रागनी कुमारी ने उपस्थित वार्ड पार्षद ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. वहीं सर्वसम्मति से गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. नगर पंचायत अंतर्गत बंद पडे़ हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट का रख-रखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. उक्त एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर नई निविदा निकालने पर विचार, सावन माह को देखते हुये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पथ पर लाइट, मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई टेंट कुर्सी जनरेटर का व्यवस्था करने पर विचार किया गया. चूना व ब्लीचिंग पाउडर क्रय करने पर नगर क्षेत्र में स्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाने, नगर पंचायत आलमनगर अंतर्गत विकास कार्य के लिए गली-नली योजना को निविदा के माध्यम से करने पर नगर पंचायत आलमनगर अंतर्गत राजस्व हाट, छोटी सवारी गाड़ी का सेरात बंदोबस्ती करने पर विचार नगर पंचायत आलमनगर के सड़कों का वर्गीकरण व दर का निर्धारण करने की बात कही गयी. वहीं विचार नगर पंचायत आलमनगर के लेखा-जोखा का अंकेक्षण करने के लिए निविदा करने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार किया. वहीं मुख्य पार्षद गुड़िया देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी से दो मुख्य प्रस्ताव विशेष बैठक के दौरान शामिल करने की मांग की. उनके द्वारा मांग की गयी. आलमनगर मुख्य बाजार एनकेएम एन हाई स्कूल का मैदान सहित अन्य अतिक्रमण किये गये जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने व नगर पंचायत से पूर्व आलमनगर के तीनों पंचायत के विकास पंजी प्राप्त करने के लिए प्रखंड पंचायत पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बार-बार पत्र एवं दूरभाष से कहने के बावजूद आज तक विकास पंजी प्राप्त नहीं किया. इसके कारण योजना का संचालन करने व भुगतान करने में कठिनाई होती है. मौके पर वार्ड पार्षद पंकज कुमार शर्मा, मीना देवी, प्रीति कुमारी, शीला देवी, बुधनी देवी, कृष्ण कुमार रजक, रवीना देवी, प्रीति देवी, ममता देवी, पार्वती देवी, सुनील कुमार चौधरी, निशा मिश्रा, रजनीश कुमार, सूरज कुमार, साधना कुमारी, रमेश सिंह, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, कंचन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक मोहन ,कार्यालय सहायक प्रवीण कुमार ,आनंद कुमार , केतन कुमार ,नितीश कुमार ,कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
