वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर की गयी चर्चा

वोट चोरी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आगामी यात्रा वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर मधेपुरा स्थित युवा शक्ति कार्यालय में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समर्थकों द्वारा बैठक आयोजित की गयी.

By Kumar Ashish | August 17, 2025 10:17 PM

मधेपुरा. वोट चोरी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आगामी यात्रा वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर मधेपुरा स्थित युवा शक्ति कार्यालय में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समर्थकों द्वारा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में आगामी यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया. मौके पर वरिष्ठ नेता मोहन मंडल व रामकुमार यादव ने बताया कि यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी और आगामी 22 अगस्त को मधेपुरा जिला के समीपवर्ती नवगछिया में राहुल गांधी पहुंचेंगे. इसमें हम सभी मधेपुरा के पप्पू यादव समर्थित लोग भी शरीक होगें. मौके पर अनिल अनल, रामचंद्र यदुवंशी,अरूण कुमार अकेला,सूर्यनारायण राम ,गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो, प्रिंस गौतम, निर्मल यादव, मुकेश कुमार (उप प्रमुख) उमेश यादव, प्रशांत यादव, राजीव कुमार बबलू, अनिल बंधु, अभिषेक दर्वे, मो सहादत, राजेश रौशन, सुशील यादव, अशोक यादव, रितेश यादव, सीताराम यादव, भानू प्रताप, अमन कुमार रितेश, रौशन कुमार बिट्टु, मुकेश कुमार, विकास कुमार, युवा रंजन, संजय झा, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, उपसचिव शैलेंद्र कुमार, बजरंग भगत,मुकेश कुमार, मो मोशीन,सलाम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है