पैट-22 व 23 में पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पैट-22 व 23 में पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पैट-22 व 23 के परीक्षा परिणाम में पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर छात्र राजद ने प्रदर्शन किया. युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार के नेतृत्व में छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभी कार्यालय को बंद करवाया. कार्यालय में मौजूद अधिकारियों को भी निवेदन पूर्वज कार्यालय से बाहर कर, कार्यालय बंद कर दिया. जिसके बाद सभी छात्र नेता कुलपति कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने कुलपति व छात्र नेताओं के बीच वार्ता कराकर प्रदर्शन शांत किया. परीक्षा परिणाम को करना चाहिये था सार्वजनिक छात्र नेताओं ने कहा कि बीएनएमयू पैट-22 व 23 के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के आदेश पर पुनर्मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तय शुल्क अदा कर, आवेदन जमा कराया, लेकिन पुनर्मूल्यांकन कराये बिना मौखिकी की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित कर दी. उसी के खिलाफ यह बंदी व प्रदर्शन किया गया है. युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि 12 मार्च को बीएनएमयू द्वारा आनन-फानन में पैट-22 व 23 का परीक्षा जारी कर दिया गया. किस विषय में कितनी रिक्तियां हैं, कितने छात्र उत्तीर्ण हुए इसका विधिवत डाटा सार्वजनिक नहीं किया गया. -प्रतिनिधि मंडल को कुलपति द्वारा वैधानिक बिंदुओं से कराया गया अवगत- संजीव कुमार ने कहा कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के आदेश से विधिवत चालान कटवा कर पुनर्मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय कोष में राशि जमा किया, लेकिन उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन किये बिना मौखिक परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई. जिस कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने के कगार पर है. मौके पर छात्र राजद जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मंजेश यादव, जिला महासचिव चंदन कुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार मिथिलेश कुमार, मनखुश कुमार, अमित कुमार, राजदीप कुमार, प्रिंस कुमार, पिंटू कुमार, रामसेठ कुमार, आलोक सिंह, राजा कुमार, केशव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
