स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा प्रपत्र भरने के तिथि बढ़ाने की मांग

स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा प्रपत्र भरने के तिथि बढ़ाने की मांग

By Kumar Ashish | May 13, 2025 6:58 PM
an image

मधेपुरा. छात्र राष्ट्रीय जनता दल के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इकाई ने स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 का परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की. मंगलवार को छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा को मांग पत्र सौंपा. सोनू ने कहा कि स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 का परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आपार आइडी को अपडेट करने एवं शुल्क से ज्यादा राशि कट जाने से छात्र-छात्राएं परेशान हो चुके हैं. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने बताया कि परीक्षा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 का परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए कम समय दिया गया. कम समय मिलने के बावजूद दो दिन विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में अवकाश था. इसके लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित रह गये हैं. मौके पर छात्र राजद के नेताओं ने बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की. मौके पर बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने सकारत्मक आश्वासन दिया. मौके पर छात्र राजद के प्रधान महासचिव एनके निराला, संजीव कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, प्रशांत कुमार, दिव्यांशु कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version