तीन रेलवे ढालों पर डीप स्क्रीनिंग, मध्यरात्रि से सुबह तक बाधित रहेगा सड़क यातायात
तीन रेलवे ढालों पर डीप स्क्रीनिंग, मध्यरात्रि से सुबह तक बाधित रहेगा सड़क यातायात
मधेपुरा. जिले में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और सुदृढ़ता को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में 24 से 26 दिसंबर तक मुरलीगंज- मधेपुरा रेलखंड पर स्थित तीन प्रमुख रेलवे ढालों पर बीसीएम (बैलास्ट क्लीनिंग मशीन) से डीप स्क्रीनिंग का कार्य प्रस्तावित है. इस कार्य के दौरान संबंधित इलाकों में सड़क यातायात मध्यरात्रि से सुबह तक पूरी तरह बाधित रहेगा. इन ढालों पर होगा कार्य रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला कार्य 72 बी दीना पट्टी हॉल्ट के समीप स्थित रेलवे ढाला पर किया जायेगा. दूसरा कार्य 71 बी मुरलीगंज से पहले मीरगंज ढाला पर तथा तीसरा कार्य 68 सी मुरलीगंज बाजार पास स्थित रेलवे ढाला पर प्रस्तावित है. तीनों ढालों पर अलग-अलग तिथियों में बीसीएम मशीन से कार्य किया जायेगा, ताकि ट्रैक की मजबूती और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. पांच घंटे तक बंद रहेगा आवागमन रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार प्रत्येक ढाला पर कार्य की अवधि मध्य रात्रि एक बजे से सुबह छह बजे तक निर्धारित की गयी है. इस दौरान करीब पांच घंटे तक सड़क यातायात पूरी तरह बाधित रहेगा. रेलवे ट्रैक के नीचे से पुरानी गिट्टी की छनाई की जायेगी और उसके बाद ढाले का पुनः ढलाई कार्य किया जायेगा. इस वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी जायेगी. बीसीएम मशीन से होगा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बीसीएम मशीन के जरिए ट्रैक के नीचे से गिट्टी निकालकर उसकी सफाई की जायेगी. इसके बाद मानक के अनुसार नई गिट्टी बिछाकर ढाले की ढलाई की जायेगी. यह कार्य रेलवे सुरक्षा मानकों के अनुरूप किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रैक धंसने या दुर्घटना की आशंका को कम किया जा सके. दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र रेलवे के सहायक मंडल अभियंता डीके विभूति ने इस कार्य को लेकर सदर एसडीओ को 22 दिसंबर को पत्र लिखकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि कार्य के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सड़क यातायात को नियंत्रित करने के लिए दंडाधिकारी की मौजूदगी जरूरी है. अधिकारियों की निगरानी में होगा कार्य बताया गया है कि बीसीएम मशीन से होने वाला यह कार्य एडीईएन डीके विभूति और पीडब्लूआई इंचार्ज दीपक कुमार की मौजूदगी में किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और रेलवे प्रशासन को सहयोग दें. लोगों से सतर्क रहने की अपील रेलवे प्रशासन ने स्थानीय लोगों व वाहन चालकों से अपील की है कि कार्य अवधि के दौरान रेलवे ढालों की ओर जाने से बचें. सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अस्थायी असुविधा जरूरी है, ताकि भविष्य में सुरक्षित रेल और सड़क यातायात सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
